IPS अभिजीत आर शंकर ने औरेया के एसपी का किया पदभार ग्रहण
दीपांशु सावरन
औरैया। लखनऊ कमिश्नरेट से स्थानांतरित होकर आये वर्ष 2018 के आईपीएस अधिकारी अभिजीत आर शंकर ने गुरुवार को औरैया आकर नये पुलिस अधीक्षक के रूप में चार्ज संभाल लिया। चार्ज ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना और पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगेगा और अपराधी जेल की सलाखों में हों, यह कोशिश होगी। नये एसपी के आगमन को लेकर गुरुवार को पुलिस कार्यालय जहां व्यवस्थित दिख रहा था वहीं पुलिसकर्मियों में भय का माहौल भी दिख रहा था। नये एसपी का आगमन होते ही सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, सीओ सिटी एमपी सिंह, सीओ अजीतमल अशोक कुमार सिंह व सीओ बिधूना भरत पासवान समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने नये बड़े साहब का स्वागत किया। इसके बाद अभिजीत ने नये पुलिस अधीक्षक के रूप में चार्ज ग्रहण किया। चार्ज ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें गिनाईं और पीड़ितों की शिकायतें भी सुनीं। कार्यालय में शिकायतें सुनने के उपरांत उन्होंने पुलिस कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये।