NEWS
कला क्राफ्ट और पपेट्री की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पूनम पोरवाल ने औरैया ब्लॉक का नाम किया उज्ज्वल

दीपांशु सावरन
औरैया। आज दिनांक 24 सितंबर को डाइट अजीतमल ,औरैया में कला क्राफ्ट और पपेट्री की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें जिले के सभी सभी ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसमें पूनम पोरवाल प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सुरान विकास क्षेत्र औरैया जनपद औरैया ने तृतीय स्थान प्राप्त कर औरैया ब्लॉक का नाम उज्ज्वल किया है l पूनम पोरवाल के द्वारा एटीएम का वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया गया जिसमें पेपर पपेट्री भी शामिल थी l डायट प्राचार्य के द्वारा के द्वारा विद्यालय की अत्यधिक प्रशंसा की गई और विद्यालय के व्यवस्थाओं को आदर्श रूप में बताया इस मौके पर डायट प्राचार्य श्री J.S.राजपूत निधि MAM निर्णायक मंडल सहित डीएलएड के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l
