केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद रमेश अवस्थी ने मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

- वंदेभारत से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ सांसद रमेश अवस्थी गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
सौरभ शुक्ला
कानपुर नगर। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, कानपुर के 12वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और सांसद रमेश अवस्थी शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठता प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरष्कृत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बातें साझा की गई । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सड़क टूटी हो तो सिर्फ पैर टूटता है लेकिन सही शिक्षा न मिले तो देश और समाज की किस्मत फूट जाती है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुशिक्षित बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. चंदन अग्रवाल, प्रिंसिपल मोनिका दत्त और भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद नित्यानंद राय सांसद रमेश अवस्थी के आवास भी पहुँचे जहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने सांसद के आवास पर बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की जनप्रिय नीतियों के चलते महारष्ट्र और झारखंड में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। इसके अलावा कानपुर सहित यूपी की सभी नौ सीटों पर कमल खिलेगा।