NEWS
RPF कानपुर सेंट्रल का खेल
गांजा तस्कर को पकड़कर पुरानी बैरक में ले जाकर किया 02 लाख का तोड़।
अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। इंस्पेक्टर RPF कानपुर सेंट्रल के 02 खास हवलदारों ने इंस्पेक्टर की शह पर किया खेल। खास हवलदार की पहचान उजागर होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं।
इंस्पेक्टर RPF कानपुर सेंट्रल मामले को दबाने में लगे। प्रयागराज से लेकर कानपुर तक मैनेजमेंट शुरू किया। बैरक में रहने वालों जवानों और दरोगाओं को दिया मुंह बंद करने का फरमान।
खास बात यह कि बैरेक प्रतिबंधित एरिया है। RPF कानपुर ऊक्त गांजा तस्कर को थाने न ले जाकर बैरेक क्यों ले गई?