NEWS

देव दीपावली पर एक लाख दीपो से जगमगाएंगे गंगा घाट, गंगा देव दीपावली समिति हर वर्ष की तरह करेगी भव्य आयोजन

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा देव दीपावली समिति (पंजी.) कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार 15 नवम्बर 2024 को साँय 5 बजे शहर के तमाम गंगा तटो पर देव दीपावली उत्सव का आयोजन करने जा रही है।

समिति के महामंत्री प्रवीण कुमार शुक्ल ने बताया कि गंगा देव दीपावली समिति ने सभी गंगा तटो पर एक उपसमिति का गठन किया है जो कि उस घाट पर आयोजन करेगी । उपसमिति में गंगा जी से जुड़े सभी स्टेक होल्डर जिसमे केवट, घाट के पुजारी , सामाजिक कार्यकर्ता, पूजन सामग्री विक्रेता आदि शामिल है।

समिति के उपाध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय अटल घाट पर संयोजन देखेंगे , इसी क्रम में सरसैया घाट पर अमित मिश्रा गोल्डी , मदन बाबू रानी घाट, राजकिशोर मैगजीन घाट, बबिता सोनकर कोयला घाट, अशोक शुक्ल नानाराव घाट, समीर सेन सिद्धनाथ घाट, आशुतोष द्विवेदी बिठूर , उमेश पटेल ड्योढ़ी घाट, प्रमोद मिश्रा पेशवा घाट, अभिषेक कुमार बंगाली घाट , रत्नेश मिश्रा डब्केश्वर घाट की व्यवस्था देखेंगे ।

प्रत्येक घाट पर मिट्टी के दिये और तेल आदि की व्यवस्था व भजन संध्या कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे । सभी घाटों पर लगभग 1 लाख दिए जलाए जाएंगे।

आज इस कार्यक्रम के लिए तैयारी बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष बालयोगी अरुण पुरी जी , महामंत्री प्रवीण कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अमित अग्रवाल, मंत्री ब्रजेश शर्मा बेबू, वंदना गुप्ता, गौरव द्विवेदी, मदन भाटिया , कपिल बाजपेयी, अशोक पाण्डेय, सत्यम त्रिपाठी , सुमित दीक्षित, राज किशोर , मदन बाबू, कीर्ति अग्निहोत्री, बिमल निषाद, तरुण दिवाकर, आशुतोष ओमर, सौरभ पाल, संतोष चौधरी आदि शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button