ब्लैकमेलिंग के जरिए कई लोगो का करता रहा शोषण
अवैध शस्त्र तान करते थे धन उगाही, पुलिस ने गंभीर धाराओं मे दर्ज कर मुकदमा भेजा जेल
अखिलेश कुमार अग्रहरि
फतेहपुर (खागा)। दुकानदार को अगवा कर बंधक बनाकर अश्लील वीडियो मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लड़को को जेल तो भेज दिया है। लेकिन इन युवको का अवैध शस्त्र के दम पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके लोगो से धन उगाही करना अपना धंधा बना लिया था। हालांकि एक व्यापारी ने हिम्मत दिखाई और पुलिस से इनकी करतूत की शिकायत की तब जाकर मामला खुला और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के एक मिठाई दुकानदार के मुताबिक वह चार नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। कौशांबी जिला पइंसा थाने के उदहिन निवासी रितिक का धाता में प्रिंटिंग प्रेस है। कानपुर गुजैनी निवासी कार्तिकेय यादव धाता प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। कार्तिकेय ने रास्ते से उसे अगवा कर लिया। उसे रितिक के प्रिंटिंग प्रेस ले गए। रितिक और धाता थाने के डेडासाही निवासी अमर सिंह ने बंधक बनाकर कपड़े उतार कर वीडियो बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। उसने घर से एक लाख 50 हजार रुपये भी तीनों को दिए। तीनों पांच नवंबर को दोबारा घर आए और एक लाख रुपये की मांग की। युवक ने बताया कि तीनों एक और व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। फोन पर तीनों को वह व्यक्ति निर्देश दे रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अवैध शस्त्र और अश्लील वीडियो बनाकर वसूलता था रंगदारी
सूत्रों के अनुसार इन तीनो आरोपी इतने मनबढ़ हो चुके थे कि इन्हें समाज और पुलिस का तनिक भी खौफ नही था। इसलिए अवैध असलहा भी अपने साथ रखते थे। अवैध शस्त्र के दम पर गंदी वीडियो बनाकर क्षेत्र के लोगो को ब्लैकमेल करते थे और रंगदारी वसूलते थे।
इंस्टाग्राम से जुड़ा है रितिक
इस ब्लैकमेलिंग के खेल में पुलिस ने तीन लोगों को जेल तो भेज दिया है । सूत्रो की माने तो इस ब्लैकमेलिंग के खेल में कई लोग शामिल हैं इनमें से एक आरोपी ऋतिक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया से जुड़ा है जो की अश्लील वीडियो फेसबुक लाइव के जरिए सोशल मीडिया में प्रसारित करता था उसी के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलत था।