NEWSUttar Pradesh

ऑनलाइन गेमिंग में हारी नर्सिंग की छात्रा ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रची थी अपहरण की कहानी

अमन कुमार

झांसी। कथित तौर पर खुद का अपहरण बताकर अपने वॉट्सएप कॉल कराकर छह लाख रुपयों की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अपहृत छात्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चार लड़कों में एक बुविवि के बीटेक का छात्र, उसका प्रेमी आईटीआई छात्र शामिल है।
ऑनलाइन गेमिंग में एक लड़की दो लाख से ज्यादा रुपये हार गई और दोस्तों व रिश्तेदारों का कर्ज सिर पर चढ़ गया। इसके बाद छात्रा ने जो किया, वह हैरान करने वाला है। छात्रा ने कर्ज से निजात पाने के लिए उसने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला। उसने अपने प्रेमी व दोस्तों के साथ मिलकर कहानी रची। कथित तौर पर खुद का अपहरण बताकर अपने वॉट्सएप कॉल कराकर छह लाख रुपयों की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अपहृत छात्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चार लड़कों में एक बुविवि के बीटेक का छात्र, उसका प्रेमी आईटीआई छात्र शामिल है।

टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज में रहने वाले बब्लू ढीमर ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की नंदनी राघवेंद्र हॉस्पिटल झांसी में जीएनएम का कोर्स कर रही थी। 18 नवंबर को यानी सोमवार 11 बजे वह घर से झांसी जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसका अपहरण हो गया। शाम को वॉट्सएप कॉल कर छह रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं मिलने पर छात्रा की हत्या करने की धमकी दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस अफसरों ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो कहानी कुछ और ही खुलकर सामने आई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि पिता ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती मांगी गई। मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की गई। विवेचना में यह सामने आया कि अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। जिस लड़की का अपहरण बताया गया, उसने स्वयं ही यह पूरी कहानी रची है। लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर षड़यंत्र को अंजाम दिया है।

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उस मोबाइल फोन की बरामदगी हुई, जिससे फिरौती मांगने के लिए कॉल की गई थी। इसके बाद लड़की और जिस लड़के के साथ वह दिल्ली निकल गई थी, उसका पीछा किया गया। नोएडा से लड़की और लड़के को बरामद किया लिया गया।

Related Articles

Back to top button