अवध स्मृति संस्थान ने मनाया सेवा दिवस के रूप में सांसद रमेश अवस्थी का जन्मदिन
![](https://samaytoday.in/wp-content/uploads/2024/12/8c84a993-21b0-42e3-9ce7-f750c2af03ee-e1733071105362-780x470.jpg)
अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। अवध स्मृति संस्थान द्वारा कानपुर के लोकप्रिय एवं यशस्वी सांसद श्री रमेश अवस्थी जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मंजुला काम्प्लेक्स , आर्यनगर में सनातन विधि विधान से भव्य जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मंत्रोच्चार के साथ पंडित अमरनाथ मिश्र द्वारा सांसद जी का तिलक किया गया । अवध स्मृति संस्थान के पवन शुक्ल व प्रवीण कुमार शुक्ल ने साथियों समेत 21 किलो की पुष्प माला पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी । इस सेवा दिवस पर सांसद रमेश अवस्थी द्वारा निर्बल वर्ग को कंबल एवं मिष्ठान वितरण किया गया ।
![](https://samaytoday.in/wp-content/uploads/2024/12/c07e3ab3-90ab-4bad-8b27-d4db29f1e3d3-962x1024.jpg)
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन शुक्ल, प्रवीण कुमार शुक्ल, तरुण दिवाकर, अजय गुप्ता, संतोष चौधरी, जितेंद्र अवस्थी, नीना अवस्थी, मनीष मिश्र , अमित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रशांत मिश्र, अभिनव तिवारी, राघव तिवारी, राकेश जायसवाल, गौरव द्विवेदी, मानसी बनर्जी , पुष्पक सिंह, आशीष पांडेय, नरेंद्र यादव , परमात्मा सिंह, शरद लोचन शुक्ल, निन्नी पांडेय, सार्थक सिंह, जयप्रकाश पटेल, अतुल चड्ढा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
![](https://samaytoday.in/wp-content/uploads/2024/12/e46f456d-7500-423d-8f27-2e42530ca07a-1024x992.jpg)