‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर बना डाले ये 11 तगड़े रिकॉर्ड्स, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास
समय टुडे डेस्क।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने ताबड़ताड़ करीब 1 दर्जन रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। ‘पुष्पा 2’ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे और अब ‘पुष्पा 2’ ने नया इतिहास रचा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही देश में 168.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि प्रीमियर शोज मिलाकर यह कमाई 178.40 करोड़ रुपये है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ के 4 दिसंबर को नाइट प्रीव्यू रखे गए थे, और उसमें भी इसने रिकॉर्ड बना डाला। अगर नाइट प्रिव्यूज से हुई 10.1 करोड़ रुपये की कमाई भी जोड़ दी जाए, तो ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 178.40 करोड़ हो चुका है। ‘पुष्पा 2’ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और अब रिलीज होने पर जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बंपर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है।
‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग शुरुआत की है। मेकर्स ने इसके प्रचार-प्रसार में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी। यहां आपको बता रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर ही क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनाए और कौन से रिकॉर्ड्स तोड़े।1. ‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इसने पहले दिन वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रॉस कमाई की है। अब तक इतनी बड़ी ओपनिंग किसी भारतीय फिल्म को नहीं मिली। इसने इस मामले में एसएस राजामौली की RRR के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसने 223 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की थी।2. ‘पुष्पा 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड RRR के नाम दर्ज था, जिसने 156 करोड़ की ओपनिंग की थी। जबकि ‘पुष्पा 2’ ने प्रीमियर शोज हटाकर भी 168.30 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है।3. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ या उससे अधिक की ग्रॉस ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म ‘पुष्पा 2’ बन गई है। इसमें प्रीमियर से हुई कमाई भी शामिल है। फिल्म का पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन 225 करोड़ रुपये है।4. ‘पुष्पा 2’ एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगू और हिंदी) में 50 करोड़ या उससे अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। इसने पहले दिन तेलुगू में 85 करोड़ और हिंदी वर्जन में 70.30 करोड़ की ओपनिंंग ली है। 5. साल 2024 में किसी भारतीय फिल्म को सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग मिली है और वो ‘पुष्पा 2’ है। इस मामले में अल्लू अर्जुन स्टारर ने प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ को पछाड़ दिया है।6. ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिर चाहे बात घरेलू बॉक्स ऑफिस की हो, विदेशी या फिर वर्ल्डवाइड ओपनिंग की। दिलचस्प है कि रिलीज से पहले ही 105 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग से ही इसने यह कारनामा कर दिखाया था। 7. डायरेक्टर सुकुमार के लिए भी ‘पुष्पा 2’ सबसे बड़ी ओपनिंग (घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड) वाली फिल्म बन गई है।8. ‘पुष्पा 2’ की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करियर में भी ‘पुष्पा 2’ मील का पत्थर बन गई है। यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग (घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड) वाली फिल्म बन गई है। 9. ‘पुष्पा 2’ को Mythri Movie Makers ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म मेकर्स के लिए घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।10. ‘पुष्पा 2’ पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म है, जिसे हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।11. ‘पुष्पा 2’ हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने पहले दिन हिंदी वर्जन में 70.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘जवान’ ने नाम था, जिसने पहले दिन हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये कमाए थे।