NEWS

ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कम्बल, ओढ़ाई स्नेह की चादर

पूजा परिहार

झाँसी। सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

सर्द होती रातों में ठंड से कापंते गरीब, असहाय, लाचार लोगों को गर्माहट देने की ठोस पहल के तहत कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए टीम वसुंधरा सृजन के सदस्यों ने जरुरतमंदो को गर्म कम्बल बांटे। बताते चले टीम वसुंधरा सृजन लगातार पिछले दस दिनों से जरूरतमन्दो व असहाय लोगो के बीच जाकर कम्बल वितरित कर रही है. इस अवसर पर रामू , मोहित, सौरव, आदित्य, ऋषभ, संगीता, शानू, सारिका, रितेश, नितिन, पूजा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button