मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी ने किया ‘मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता’ कार्यशाला का आयोजन
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा सोमवार, दिनांक 16 दिसंबर 2024 को “*मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कन्या स्कूल,पुराना कानपुर, शास्त्री नगर में किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की गई और उन्हें RSPL के द्वारा दिए गए pro-ease सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं के लिए जागरूक करना और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छे सेनेटरी पैड का उपयोग करना बताया गया। क्योंकि जब बालिकाएं और महिलाएं स्वस्थ होगी, तभी स्वस्थ भारत का निर्माण हो पाएगा।
कार्यक्रम में मासिक धर्म कप के बारे में भी जागरूक किया गया, मासिक धर्म कप के इस्तेमाल से सैनिटरी पैड से फैलने वाले कचरे को कम कर सकते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं, यह पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि एक मासिक धर्म कप का इस्तेमाल 10 साल तक किया जा सकता है जबकि एक महिला अपने पूरे जीवन काल में लगभग 7000-75000 सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करती है। जो पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है।
इस अवसर पर संस्था की सचिव अनुराधा सिंह, संयोजिका शुभम वर्मा SRG अल्का गुप्ता,शिक्षिका अल्पना कटियार, नीतू शर्मा, शोभना वर्मा, सुषमा गौतम आदि सहित अन्य शिक्षिकाएं और महिलाएं भी उपस्थित रही।