NEWS
सांसद रमेश अवस्थी ने निर्बल और वंचित वर्ग की सेवा के साथ नव वर्ष का प्रारंभ किया
प्रवीण कुमार शुक्ल
कानपुर नगर। कानपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने आज नववर्ष की शुरुआत निर्बल और वंचित वर्ग के प्रियजनों के साथ की। उनकी सेवा के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प दोहराते हुए आज देर रात जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सर्दी में उनकी मदद करने का छोटा सा प्रयास किया ।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि ठंड में हर किसी को राहत और सहारा मिले, यही हमारी कोशिश है। हमारा प्रयास है कि हम सब मिलकर समाज के ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें और मानवता का धर्म निभाएं। सच्ची सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। आज नववर्ष का प्रारंभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग के साथ करके पूरे वर्ष इनकी सेवा में समर्पित रहने के संकल्प को मिशन के रूप में लिया है।