NEWS
HMPV वायरस के प्रकोप और ठंड से बचाव हेतु इम्युनिटी बढ़ाने की निःशुल्क होम्योपैथिक दवाएं और कंबल वितरण शिविर
अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। आरोग्य धाम के चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन और वरिष्ठ समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी के संयुक्त तत्वाधान में आज फजलगंज चौराहे पर राहगीरों को कंबल वितरण किया गया एवं HMPV इम्युनिटी बढ़ाने की दवाएं वितरित की गई। आजकल डेंगू , चिकनगुनिया और सर्दी के बढ़ते प्रकोप से खून जम जाता है, हार्ट अटैक का भी खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए बच्चों और वृद्धों को सर्दी से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए गए।
इस कार्यक्रम में आरोग्य धाम की संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन , डॉ हेमंत मोहन , वरिष्ठ समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी, विट्ठल मोहन, अंकित , राजीव तिवारी , राकेश कुमार श्रीवास्तव , रुचि झिंगन, राशि झिंगन सहित अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए।