महाकुंभ मेला की ड्यूटी में तैनात थे SI अंजनी कुमार राय मौत

अखिलेश कुमार अग्रहरि
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात एसआई अंजनी कुमार राय की मौत हो गई। वह पुलिस विभाग की ओर से प्रयागराज मेला क्षेत्र में तैनात किए गए थे। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में उनकी मौत की खबर उड़ीं। लेकिन बाद में अधिकारियों के बताने पर स्पष्ट हुआ कि उनकी मृत्यु तबीयत खराब होने के कारण हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महाकुंभ में तबियत खराब होने से कारण उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत हो गई।
प्रयागराज पुलिस ने तुरंत उनकी मौत की खबर को लेकर उनके घरवालों से सम्पर्क कर सूचित किया। जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। मृतक अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे।वह गाजीपुर में बसूका गांव के मूल निवासी बताए जा रहे है।लेकिन उनका परिवार वर्तमान में गोरखपुर में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। पहले तो महाकुंभ में हुई भगदड़ से उनकी मौत की अफवाहें उड़ीं लेकिन बाद में सम्बंधित अधिकारी के बताने पर स्पष्ट हुआ कि उनकी मृत्यु तबीयत खराब होने के कारण हुई।