मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी ने बच्चों को वितरित किया शिक्षण सामग्री

अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने हेतु मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी, के द्वारा सीएनजी रोड, मकड़ी खेड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर और कटर आदि का वितरण बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्था के सदस्यों डॉक्टर वारशी सिंह, डॉ अर्पणा कटियार, संरक्षिका सुनीता कन्नौजिया,नमिता कटियार, कोमल अग्रवाल, शुभम वर्मा,नेहा कटियार, अर्चना पाल, नीलिमा सेंगर, कल्पना पाल, प्रभा पाण्डे, यामिनी बाजपेई सहित सभी सदस्यों के सहयोग से किया गाया।

विद्यालय प्रांगण में लगभग 70 छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री दी गई। बच्चे सामान पाकर बहुत प्रसन्न हो गए। उक्त कार्यक्रम में संस्था की सचिव अनुराधा सिंह, संयोजिका शुभम वर्मा,कोमल अग्रवाल, रश्मि जी के अलावा विद्यालय की प्रिंसिपल अनुराधा जी, शिक्षिका माधुरी सिंह के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।



