NEWS

‘ IIT बाबा’ जयपुर के होटल में गांजे के साथ गिरफ्तार हुए, जमानत पर मिली रिहाई

IIT बाबा अभय सिंह के पास से गांजा बरामद किया गया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। अभय सिंह महाकुंभ के दौरान काफी चर्चा में आए थे।

समय टुडे डेस्क।

हाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आए ‘आईआईटी बाबा’ अभय सिंह को शिप्रापथ क्षेत्र के एक होटल से थोड़ी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। शिप्रापथ एसएचओ राजेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिंह आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और सिंह से पूछताछ की। गोदारा ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसके पास से थोड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया और सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

सिंह पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। आईआईटी बाबा ने कहा, ”पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है. बोलने से क्या होता है कि हम साथ हैं. सब नौटंकी है.” दरअसल, पिछले दिनों बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज़ चैनल में गेस्ट ने मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अभय सिंह ने कहा कि महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। उनके ऊपर ये (पुलिस) केस कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये गैरकानूनी है. साधुओं ने ओपन में पीया है, सभी के सामने प्रूफ है. फिर सभी को पकड़ो।

Related Articles

Back to top button