NEWS

PM मोदी से मिले सांसद रमेश अवस्थी, बोले लौटेगा कानपुर का औद्योगिक स्वरूप

समय टुडे डेस्क।

कानपुर शहर का एक बार फिर से पुराना औद्योगिक स्वरूप लौटेगा और यह सब कुछ इसलिए संभव हो सकेगा। दरअसल दिल्ली में शुक्रवार को भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। भाजपा सांसद ने पीएम मोदी से सबसे पहले कानपुर के विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से अनवरगंज से मंधना तक बनने वाले रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, मेगा लेदर क्लस्टर समेत अन्य परियोजनाएं शामिल थीं। इस मुलाकात में सांसद अवस्थी ने कानपुर के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

मुलाकात के दौरान सांसद अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सनातन नव जागरण के महानायक का एक विशेष मोमेंटो भेंट किया, साथ ही उन्होंने स्वयं द्वारा तैयार की गई मन की बात डायरी भी भेंट की। मुलाकात के दौरान सांसद अवस्थी ने प्रधानमंत्री मोदी को कानपुर की बंद पड़ी मिलों की स्थिति और उनके पुनरुद्धार की संभावनाओं से अवगत कराया। इसके अलावा, उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य प्रमुख विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।

सांसद अवस्थी ने बताया कि जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को विशेष प्राथमिकता दी थी। इसी प्रेरणा से सांसद अवस्थी ने भी स्वच्छता अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें देश की पहली स्वच्छता जन जागरूकता यात्रा का नेतृत्व करना, स्वच्छता टोल फ्री नंबर की शुरुआत करना और अन्य विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाना शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि कानपुर विकास को लेकर वह हमेशा तैयार है। कहीं भी कोई भी रुकावट आती है, तो फौरन पीएमओ को इसकी जानकारी दी जाए। जिससे जल्द से जल्द उस रुकावट को दूर कराकर कानपुर का विकास कराया जाए।

Related Articles

Back to top button