NEWS

कानपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, दुबई, अमेरिका समेत कई देशों में नौकरी लगवाने का देते थे झांसा

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों के खातों में कुल 5 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इस मामले में पुलिस अभी भी 15 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। साइबर सेल टीम ने 2 युवतियों समेत चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने देश के कई राज्यों के 1.20 लाख लोगों से ठगी कर तीन से चार करोड़ रुपये हड़पे हैं. चारों आरोपी 2015 में गिरफ्तार किए गए हरिओम के गुर्गे बताए जा रहे हैं. हरिओम को यूपी एसटीएफ ने 2015 में गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत जेल भेजा था।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इनके अन्य 15 फरार साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। आरोपियों ने नौकरी डॉट कॉम व इंफोएज डॉट कॉम का पैकेज ले रखा था. आरोपी यहीं से लोगों के फोन नंबर आदि जानकारी लेकर फोन करके फंसाते थे. वे युवकों और लोगों को दुबई, अमेरिका समेत कई देशों में नौकरी लगवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे. आवेदन करने वालों के दस्तावेज लेकर आरोपी वीओआईपी कॉल से बात करते थे। जिससे आवेदन करने वालों को लगता था विदेशी कंपनी से उन्हें नौकरी के संबंध में कॉल की गई है।

पहले चरण में आरोपियों की ओर से 20 से 25 हजार रुपये मांगे जाते थे. इसके बाद यह राशि बढ़कर 50 हजार रुपये तक पहुंच जाती थी. कुछ दिनों पहले कानपुर निवासी विकास शर्मा ने साइबर सेल में ई-मेल भेजकर एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उनकी ओर से बताया गया था कि 28 हजार 600 रुपये लेकर उनसे विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है।

डीसीपी के अनुसार विकास शर्मा की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इसके बाद साइबर ठगी में प्रतापगढ़ निवासी हरिओम पांडेय, चौबेपुर निवासी अनुराग दीक्षित, चमनगंज निवासी अरीबा अंसारी व नौबस्ता निवासी कीर्ति गुप्ता की भूमिका मिली. चारों आरोपियों में हरिओम मास्टरमाइंड है. हरिओम को एसटीएफ ने 2015 में गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत जेल भेजा था.

Related Articles

Back to top button