NEWS

अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी, खुली जीप में कानपुर कानपुर महापौर प्रमिला पांडे

खुली जीप में सफाई गाड़ियों और जेसीबी के काफिले के साथ अतिक्रमण हटाने निकली कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय का ये अंदाज जमकर वायरल हो रहा है.. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं मेयर ने इस बार शहर से अतिक्रमण हटाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है।

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय गुरुवार को खुली जीप में निकलीं। इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मेयर ने फुटपाथ व नाले-नालियों पर अतिक्रमण करने वालों को आगाह किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिये एक घंटे का समय देते हुए चेतावनी भी दी। कानपुर में गुरुवार को मेयर की जीप और अफसरों की गाड़ियां बेकनगंज की ओर बढ़ीं। इस दौरान हाथ में माइक लेकर मेयर प्रमिला पांडेय ने अतिक्रमण को लेकर कहा कि ‘यह फुटपाथ खाली कराइये। उन्होंने कहा कि एक घंटे में खाली करा लीजिए, उसके बाद कुछ नहीं होगा।’ मेयर का ये अंदाज कानपुर में जिसने देखा वो हैरान रह गया। इलाके में लोगों में चर्चा यह भी रही कि एक दिन हटेगा, दूसरे दिन फिर लोग अतिक्रमण कर लेंगे। यह अभियान परेड सद्भावना चौकी से प्रारम्भ होकर नई सड़क, शक्कर पट्टी, नयागंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड में समाप्त हुआ।

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने कुछ दिनों पहले ही कानपुर में परेड चौराहा समेत अन्य चौराहों पर अतिक्रमण हटवाया था, बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद ही वहां पर फिर से अतिक्रमण हो गया था। गुरुवार को मेयर प्रमिला पांडेय एक बार फिर सड़कों पर निकलीं। उनका दावा है कि अब कानपुर अतिक्रमण मुक्त होगा। कभी वो बुलडोजर पर चढ़ जाती हैं तो कभी वो हेलमेट पहनकर मंदिरों का निरीक्षण करने लगती हैं। अब कानपुर में उनके खुली जीप में बैठकर रैली निकालने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button