NEWSUttar Pradesh

DM डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कोतवाली औरैया में आयोजित किया समाधान दिवस

दीपांशु सावरन

औरैया। जिलाधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कोतवाली औरैया में आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके।

इस अवसर पर भूमि विवाद एवं अवैध कब्जा की शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं लेखपाल को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थलीय जांच कर किया जाएं तथा सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाए। इस अवसर पर क्षेत्र से आये 07 फरियादियों ने अपनी शिकायत संबंधी आवेदन पत्र दिए जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल व शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button