NEWS

‘दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों’ को ‘लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेज़’ द्वारा वितरित किये गए सहायक उपकरण

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेज़ द्वारा सांसद कानपुर नगर रमेश अवस्थी के अथक प्रयास, जिला प्रशासन के सहयोग और क्लब के अध्यक्ष MUF लायन राकेश पोदद्वार एवं लायन के पी श्रीवास्तव, दिव्यांग सेवा चेयरपर्सन की पहल पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के संरक्षण में रविवार, 13 अप्रैल 2025 को ‘राम अवतार महाना कम्युनिटी सेण्टर’, जे. के. कॉलोनी, जाजमऊ, कानपुर में ‘दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों’ को जीवनोपयोगी सहायक उपकरण वितरित किए गए।

लायन विराट गुप्ता उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में और मुख्य अतिथि माननीय श्री रमेश अवस्थी जी, सांसद कानपुर नगर की उपस्थिति में शिविर में 139 लाभार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार 16 लाख रूपए मूल्य के विभिन्न जीवनोपयोगी उपकरण-ट्राई साइकिल, मोटर चालित ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक, बैसाखी, हियरिंग एड, वॉकर आदि वितरित किए गए। कैंप में दिव्यांग जनों को कम्बल वितरित किए गए। सभी लाभार्थियों व उनके परिवार जनों को स्वल्पाहार भी कराया गया।

कार्यक्रम में अनुपम प्रकाश, वरिष्ठ विपणन प्रबंधक ALIMCO, MJF लायन CA ज्ञान प्रकाश गुप्ता IPDG, MJf गोपाल तुलसियान PDG, लायन विराट गुप्ता उपाध्यक्ष VP2, लायन सुभद्रा सक्सेना सचिव, लायन रेनू गुप्ता कोषाध्यक्ष, MJF सविता श्रीवास्तव, महीप सक्सेना, डॉ अनुपमा जैन बीजेपी ngo ,नवनीत निगम, विजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, विनोद बाजपेयी, अवनीश मिश्रा, दीपक बुधवार, मनोज अग्रवाल, सुभाष खन्ना, विभिन्न सभासद एवं लायंस क्लब आफ कानपुर गैंजेस के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button