विकसित कानपुर बनाने हेतु कानपुर को सर्वप्रथम अपनी प्राथमिकताएं बनानी होगी : डॉ सिधांशु राय

एक दिन के कार्यक्रम की बजाय अभियान चलाएं तभी विकसित कानपुर बनेगा : विशेष शुक्ला, मीडिया एक्सपर्ट
युवा नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने वाले बने : बलराम नरूला
युवाओं और उद्योग के बीच समन्वय स्थापित हो: डॉ अजय यादव सहायक आयुक्त उद्योग
समाज में मानवीय मूल्य स्थापित हो : अमरनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
यातायात प्रबंधन हेतु एक वृहद रणनीति बने : रतन श्रीवास्तव रिटायर्ड आईपीएस
विकसित कानपुर बनाने की जिम्मेदारी शहरवासियों की भी: डॉ सुधांशु राय

दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। विकसित कानपुर की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए आज शहरवासियों ने अपने विचार मुस्कुराए कानपुर द्वारा शुरू किए गए टॉक शो कानपुर की बात के अंतर्गत दिए। कानपुर की बात के मुख्य समन्वयक डॉ सिधांशु राय ने कहा कि हम शहर के विकास हेतु हर सामाजिक मुद्दों जैसे यातायात प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन,उद्यमिता एवं नवाचार, इत्यादि पर शहरवासियों के सुझावों से संबंधित विभाग को अवगत कराए, उन्होंने कहा विकसित कानपुर हेतु सर्वप्रथम हमें कानपुर की प्राथमिकताएं बनानी होंगी।
विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित वरिष्ठ उद्यमी बलराम नरूला ने कहा कानपुर में युवाओं को स्टार्टअप के प्रति आकर्षित कराना होगा, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ अजय यादव ने कहा कि उद्योग और विश्वविद्यालय के बीच समन्वय स्थापित कर उद्योग की आवश्यकता के अनुसार विद्यार्थी उत्पन्न हो। रिटायर्ड आईपीएस रतन श्रीवास्तव ने कहा यातायात प्रबंधन के अंतर्गत सामाजिक व्यक्तियों को सम्मिलित कर प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए। मीडिया एक्सपर्ट एवं संपादक विशेष शुक्ला ने कहा कि विकसित कानपुर बनाने में प्रशासन और सामाजिक संगठन की संयुक्त भूमिका हो एवं अभियान के रूप में कार्य करना चाहिए। सहायक निदेशक एफएफडीसी डॉ भक्ति विजय शुक्ला के अनुसार छोटे उद्योगों में युवाओं की भागीदारी बढ़े एवं रोजगार सृजन भी हो। गीता संदेश आयोजन समिति वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरनाथ ने कहा कि हमें अपने संस्कार और मानवीय मूल्यों पर भी ध्यान देना होगा, आरोग्य भारती प्रांत अध्यक्ष डॉ बी एन आचार्य ने सभी सामाजिक संगठनों को एक प्लेटफार्म पर कार्य करने की जरूर बताया, प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने कहा शिक्षण संस्थाएं सामाजिक दायित्वों के भी अंतर्गत कार्य करें। गुरु सिंह सभा प्रधान सरदार सिमरनजीत सिंह ने सामाजिक संस्थाओं को फोकस होकर कार्य करने को कहा तो वही अनूप द्विवेदी ने स्वच्छता का मुद्दा उठाया । अध्यक्ष वंदना निगम ने हैप्पीनेस को समय की आवश्यकता बताया तो सचिव दीपिका श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण पर कार्य करने को कहा।

उपस्थितजनों में डॉ संजीवनी शर्माडॉ ओम प्रकाश आनंद, प्रो जी एल श्रीवास्तव आदित्य पोद्दार प्रखर मिश्रा सुरभि द्विवेदी डॉ मंजू जैन, सुशील मिश्रा ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों , स्वच्छता पर्यावरण मानवीय मूल्य इत्यादि पर पर अपने प्रश्न एवं विचार रखें। डॉ नीलम त्रिवेदी ने विचारों पर अपने निष्कर्ष दिए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुला शुक्ला ने किया धन्यवाद ज्ञापन सीमा निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर गायक प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप कुशवाहा, अंबुज मिश्रा, कैलाश अग्रवाल, महबूब आलम, डॉ अमरनाथ कश्यप, दिनेश वार्ष्णेय, पंडित रवि शर्मा, शिखा अग्रवाल, अदिति शुक्ला, संजीव चतुर्वेदी, दीप्ति राय इत्यादि उपस्थित रहे।