NEWS

धूमधाम से मनाया गया खालसा पंथ का 326 वा स्थापना दिवस

निखिल गुप्ता

फतेहपुर। आज दिनांक 13-04-2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा फतेहपुर में खालसा पंथ का 326 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया , सभी भक्तजनों ने कीर्तन-सबद का आनंद लिया ,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सेवक चरनजीत सिंह ने बताया कि खालसा पंथ स्थापना दिवस सिखो के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने 30 मार्च 1699 में बैसाखी के दिन की ,खालसा पंथ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य था। मुगल शासन से देश को आजाद करवाना ,प्रधान सेवक चरनजीत बताया हर साल की तरह इससे साल भी खालसा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पर ज्ञानी इकबाल सिंह ने कीर्तन कर गुरु के भक्तों को मोहित किया और गुरु गोविंद सिंह द्वारा देश के प्रति किये गए कार्यो के बारे में बताया। खालसा स्थापना दिवस की तैयारी एक हफ्ते पहले से शरुवात हो चुकी थी। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित किये गए ,जिसमे साप्ताहिक गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ आयोजित हुआ ,जिसकी समाप्ति खालसा स्थापना दिवस के दिन हुई, समाप्ति के उपरांत कीर्तन , अरदास , व लंगर का आयोजन हुआ।

ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रधान सेवक चरनजीत सिंह की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, सेकेट्री परमजीत सिंह, परमिंदर सिंह , संरक्षक जसवीर सिंह, उप प्रधान गुरमीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, वरिंदर सिंह पवि ,जसवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, सरनपाल सिंह, अर्शित, तरन,हरमिन्दर सिंह, तेजिंदर सिंह, महिलाओं में हरजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, मंजीत कौर,ईशर कौर, , जसवीर कौर, जसपाल कौर, गुरप्रीत कौर, खुशी, वीर सिंह और भी भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button