NEWS

मुस्कुराए कानपुर ने शुरू किया हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट

मुस्कुराए कानपुर का हैप्पीनेस स्कूल समाज में परिवर्तन लाएगा : अमित अग्रवाल

हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट मुस्कुराए कानपुर का अनूठा प्रयोग : डॉ नीलम त्रिवेदी

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। सामाजिक नवाचार के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर द्वारा हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार संस्थापक डॉ सिधांशु राय प्रबंधक अमित अग्रवाल समन्वयक प्रो मृदुला शुक्ला एवं डॉ नीलम त्रिवेदी द्वारा किया गया l विधायिका नीलिमा कटियार ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हैप्पीनेस पर कार्य करने की अत्यंत आवश्यकता है, विद्यालयों के लिए हैप्पीनेस स्कूल का कॉन्सेप्ट स्वागत योग्य है, इसके दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे, उन्होंने कहा सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत है जो समाज को प्रगतिशील बना सके।

संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा कि हैप्पीनेस स्कूल एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके अंतर्गत सामाजिक विशेषज्ञ विद्यालयों में सिलेबस से अलग उन्हें व्यवहारिक कौशल, मानवीय मूल्य, व्यक्तित्व विकास, काउंसलिंग, संवाद कौशल, भारतीय संस्कृति, जैसे अनेक विषयों में पारंगत बनाएंगे l डॉ सिधांशु ने कहा विद्यालयों में हैप्पीनेस क्लब भी बनाया जाए l

प्रबंधक वरिष्ठ समाजसेवी अमित अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकगणों को भी इस कॉन्सेप्ट में सम्मिलित करना पड़ेगा, उन्होंने कहा यह कॉन्सेप्ट समाज में निश्चित रूप से परिवर्तन लाएगा। प्रो मृदुला शुक्ला एवं डॉ नीलम त्रिवेदी को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। समन्वयक प्रो मृदुला शुक्ला ने कहा कि हैप्पीनेस स्कूल की अवधारणा पूर्णता निशुल्क एवं सामाजिक दृष्टिकोण के अंतर्गत समाजसेवियों के सहयोग से सामाजिक विकास हेतु की गई है । उन्होंने कहा यह कॉन्सेप्ट विद्यालयों से शुरू होकर महाविद्यालय तक जाएगा।

मुस्कुराए कानपुर अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने एक वृहद सोच के अंतर्गत कार्य करने की प्रेरणा दी। सचिव दीपिका श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्कुराए कानपुर ने हैप्पीनेस को अपना मुख्य मिशन बनाया है। मंच का संचालन करते हुए समन्वयक डॉ नीलम त्रिवेदी ने बताया कि विद्यालयों के लिए हैप्पीनेस स्कूल का कॉन्सेप्ट मुस्कुराए कानपुर का एक अनूठा प्रयोग है।

सह अध्यक्ष राजेश ग्रोवर ने कहा कि खुशी के लिए कार्य करोगे तो खुशी शायद ही मिले, अगर खुश होकर कार्य करोगे तो खुशी अवश्य मिलेगी।
इस अवसर पर सीमा निगम, संरक्षक मीना मेहरोत्रा, रिचा अवस्थी डॉ हेमंत मोहन आर्टिस्ट गोपाल खन्ना एडवेंचर्स अकादमी निदेशिका नीलोफर, प्राचार्य डॉ एम के राजपूत प्रधानाचार्य अंकित शुक्ला, काउंसलर सुशील मिश्रा मनीष दीक्षित सहित समाजसेवी,शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button