BundelkhandNEWS

झांसी पुलिस ने बरामद किए 50 लाख रुपए कीमत के खोए मोबाइल, लोगों के चेहरे पर लौट आई मुस्कान

सर्विलांस सेल की मदद से इन गुमशुदा मोबाइल को तलाश कर लौटाया गया।

  • पूजा परिहार / अमन कुमार

झांसी। झांसी में पुलिस ने लगातार गुम हो रहे मोबाइल फोन की गंभीरता से जांच करते हुए 205 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। इनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है। ये मोबाइल पिछले एक साल में विभिन्न स्थानों से खोए थे।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को फोन सौंपे। मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई, और उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा, “थैंक्यू एसएसपी सर।”

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम और अन्य पुलिस अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

मोबाइल मिलने की खुशी व्यक्त करते हुए प्रतिमा साहू ने बताया कि उनका फोन जेल चौराहे के पास खो गया था। उन्होंने कहा, “मैंने शिकायत दर्ज कराई थी और पोर्टल पर भी रिपोर्ट की थी। मुझे विश्वास नहीं था कि मेरा फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की मेहनत के कारण आज मेरा मोबाइल मेरे हाथ में है।”

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम को मोबाइल खोजने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद 206 कीमती मोबाइल बरामद किए।

इस प्रयास से न केवल मोबाइल स्वामियों को राहत मिली, बल्कि पुलिस की कार्यकुशलता और जनता के प्रति संवेदनशीलता भी उजागर हुई।

Related Articles

Back to top button