NEWSUttar Pradesh

CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश बनाना होगा।

  • सौरभ शुक्ला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में जनता केवल मतदाता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की जनार्दन भी है। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह शासन की सबसे अच्छी पद्धति है और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी अपनी बात सरकार तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त होता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 12 करोड़ से अधिक मतदाता भाग लेते हैं। प्रदेश में 58,000 से अधिक ग्राम पंचायत, 75,000 से अधिक क्षेत्र पंचायत के सदस्य और 75 जिला पंचायत हैं। इसके अतिरिक्त, नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी लाखों प्रतिनिधियों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के पास अब तक अपना कोई स्थायी भवन नहीं था और यह किराए के भवन में कार्य करता था। नए छह मंजिला भवन के निर्माण से आयोग को आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय मिलेगा, जहां जनप्रतिनिधि और आमजन आसानी से अपनी बात रख सकेंगे। यह भवन राजकीय निर्माण निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है और इसे पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल हो जाएगा, जिनके राज्य निर्वाचन आयोग के स्वयं के भवन हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पहले उत्तर प्रदेश को विकसित बनाना होगा। इसके लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत और सशक्त बनाना आवश्यक है, जिसकी नींव इस शिलान्यास कार्यक्रम से रखी जा रही है।

कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button