कानपुर नगर में विद्यालयों की सुरक्षा: हाईटेंशन और एलटी लाइनें हटाने का दो महीने का अभियान शुरू

- मनीष कुमार
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन और एलटी लाइनों को हटाने के अभियान पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विद्यालय प्रांगण में विद्युत लाइनों का गुजरना संवेदनशील विषय है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के 1705 प्राथमिक, 113 एडेड और 21 राजकीय विद्यालयों का सर्वे कर किसी भी विद्यालय को इस अभियान से बाहर न रखा जाए।
प्रथम चरण में जनपद के 10 विकास खंडों के लिए 96.85 लाख रुपये की धनराशि शासन से अवमुक्त की जा चुकी है। यह योजना अगस्त और सितंबर के दो माह में पूरा किया जाएगा।
इस क्रम में सरसोल विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भदासा, उच्च प्राथमिक विद्यालय भदासा, प्राथमिक विद्यालय शिशुपुर और प्राथमिक विद्यालय कुन्दौली से एलटी लाइन हटाने की कार्रवाई बिजली विभाग द्वारा पूरी की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय का भौतिक निरीक्षण कर डिजिटल डायरी तैयार की जाएगी, जिसमें विद्यालय का नाम, स्थान, विद्युत लाइन का प्रकार और प्रधानाचार्य का नाम अंकित होगा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के बाद प्रमाण-पत्र भी देंगे, जिससे रिपोर्ट की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता सुनिश्चित होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि केवल विद्युत लाइनों तक ही सीमित न रहकर, विद्यालय प्रांगण में स्थित ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल और अन्य विद्युत संरचनाओं की जानकारी भी सर्वे में शामिल की जाए।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष राय, अधिशासी अधिकारी दक्षिणांचल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



