NEWS

अखिलेश यादव का बिहार से भाजपा पर हमला, कहा- “हमने अवध से बाहर किया, आप लोग मगध से बाहर कर दीजिए”

सपा प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य के लाखों लोगों को सरकारी नौकरी दी, रोजगार दिए।

  • राकेश कुमार झा

पटना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पटना में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि “हमने भाजपा को अवध से बाहर किया है, अब आप लोग उन्हें मगध से बाहर कर दीजिए।”

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान का अपमान कर रही है और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था न होकर अब “जुगाड़ आयोग” बन गया है, जो भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

अखिलेश ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर मिले। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

सपा प्रमुख ने विश्वास जताया कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में “इंडिया गठबंधन” ने राजग को सबक सिखाया, उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नीत गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग पर उठे सवालों पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा खुद विरोधियों का अपमान करने में माहिर है। “आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा सुन लीजिए,” उन्होंने पलटवार किया।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को अपने राजनीतिक विरोधियों से नहीं, बल्कि अमेरिका से नाराज़ होना चाहिए, जिसने भारतीय उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ लगाकर देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button