कानपुर में यूनाइटेड मर्केंटाइल बैंक की गोल्डन जुबली समारोह आयोजित

कानपुर नगर। आज कानपुर के मर्चेंट चेंबर सभागार में यूनाइटेड मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लि० की 50 वर्षों की समर्पित यात्रा पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बैंक की उपलब्धियों पर खुशी जताई और भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बैंक की दशकों से की जा रही जनता सेवा और आर्थिक विकास में योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंक ने हमेशा समाज और स्थानीय व्यवसायों के विकास में अहम भूमिका निभाई है।

मर्चेंट चेंबर में “इच्छा मृत्यु” की चर्चा से हुआ सनसनीखेज हाल
मर्चेंट चेंबर सभागार में समारोह का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब मंच से शशांक शुक्ला ने पूर्व चेयरमैन डॉ. विवेक द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाए। शशांक ने कहा कि उनसे तीन लाख रुपये लेकर नौकरी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन नियुक्ति नहीं हुई। इसके अलावा, पैसे लौटाने के बजाय उन्हें और उनके परिवार को बार-बार अपमानित किया गया।

शशांक शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा,
“माननीय, मुझे इच्छा मृत्यु का अनुमोदन दीजिए।”
इस बयान के बाद हॉल में सन्नाटा फैल गया। शशांक ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. विवेक द्विवेदी ब्रह्मानंद कॉलेज में फर्जी नियुक्तियां करवा रहे हैं और पैसों के लेन-देन की शिकायतें लंबे समय से दबाई जा रही हैं।
स्थिति बिगड़ते देख मंच पर उपस्थित अतिथियों ने माहौल शांत करने की कोशिश की। वहीं, दर्शकों ने इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की, ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।



