NEWS

‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर BJP नेता जीत प्रताप सिंह ने किया योग

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। मोतीझील स्थित आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मोतीझील स्थित अपने कार्यालय में किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया और योग आचार्य त्रिवेदी ने कहा कि अगर हम सबको लंबी आयु जीना है तो फिर अपने स्वास्थ का ध्यान रखना होगा। नित्य प्रति 45 मिनट शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निकलना होगा।अनुलोम विलोम, के साथ व्यायाम एवं योग करना चाहिए।

जीत प्रताप सिंह ने कहा कि जिंदगी है तो जहान है, इसलिए करो योग और रहो निरोग पर ध्यान देना होगा। योग करने के लिए 125 से 150 लोग उपस्थिति हुए। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को स्वल्पाहार भी कराया गया। सभी लोगों ने करो योग और रहो निरोग, एवं भारत माता की जय और जय जय श्री राम का उद्घोष किया।

योग करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा, जया शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, आचार्य त्रिवेदी जी, सशी राज सिंह, टीकम सिंह, विद्या संकर अवस्थी, दीपा द्विवेदी, दिनेश यादव, मोनिश अग्रवाल, दिनेश सिंह, विनायक मिश्रा, अंकित कैथल, आकाश दुबे, युवराज सिंह, मुमताज, अनिल, आदि अनेकों लोगों ने भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button