NEWS

सेना-11 व सांसद-11 के बीच क्रिकेट मैच में सेना-11 ने जीती ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कप की ट्रॉफी

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि इस मैत्री मैच का मकसद ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को खेल के जरिए हर देशवासी तक पहुंचाना था।

अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। भारतीय सेना के शौर्य,पराक्रम और साहस को समर्पित शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को सेना-11 व सांसद-11 के बीच शानदार क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। मैच में आकर्षण का केंद्र रही पुलिस कमिश्नर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। महज 37 गेंदों पर उन्होंने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

इससे पहले ऑपरेशन सिन्दूर कप का शुभारंभ रविवार को रिमझिम बारिश के बीच रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आसमान में गुब्बारे उड़ा कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे। ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को भारी बारिश बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट कप मैच में सेना इलेवन ने सांसद इलेवन को नाै विकेट से हराकर कप अपने नाम किया। टीम की ओर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

सांसद रमेश अवस्थी की ओर से आयोजित ऑपरेशन सिंदूर कप के मैच में टाॅस जीतकर सांसद इलेवन ने बैटिंग करने का फैसला लिया। कुल 12 ओवर में आठ विकेट पर सांसद इलेवन ने 95 रनों का स्कोर खड़ा किया। सांसद इलेवन की ओर से मनोज तिवारी और बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा पारी की शुरूआत करने उतरे। अखिल कुमार ने 37 गेंदों में एक छक्का तथा आठ चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। मैच के दौरान अंतिम ओवर सांसद रमेश अवस्थी ने किया। अंत में गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज में सुरों की बौछार की।

स्वाती मिश्रा ने गाए देशभक्ति के गीतः सेना-11 की शानदार जीत के बाद मशहूर भजन गायिका स्वाती मिश्रा जैसे ही अपना लोकप्रिय गीत राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी मंच से गुनगुनाना शुरू किया तो ग्राउंड पर मौजूद दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और वह भी उनके साथ इस भजन को गुनगुनाने लगे। इसबीच बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान की मौजूदगी ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए जबकि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने अपनी प्रस्तुत्तियों के जरिए दर्शकों को पूरी तरह से मंत्र मुक्त कर दिया।

गैलंट्री अवॉर्ड पाने वालों के परिजन सम्मानितः रविवार को सेना-11 और सांसद-11 के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान देश सेवा करके गैलंट्री अवॉर्ड पाने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें सलमान खान के बेटे मुस्ताक अहमद खान शाहिद, धर्मेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता सिंह, शहीद अभिषेक सिंह की पत्नी हिंदू माला, शहीद महेंद्र कुमार की पत्नी सीमा देवी, शहीद अरुण प्रताप सिंह की पत्नी भावना सिंह, शहीद रमेश चंद्र की पत्नी सुनीता देवी शामिल है।

इसके साथ ही वर्तमान समय में देश की सेवा करने वाले मेजर जनरल सुनील सिरोन, ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन, ले.कर्नल गौतम कुमार, मेजर प्रवीण यादव, मेजर गोविंद सिंह, सूबेदार मेजर आरबी शर्मा ,ब्रिगेडियर पासबुला,जेडब्लूओ अमर बाजपेई,मेजर योगेंद्र सिंह कटियार को भी सम्मानित किया गया है।

मैच में किसे क्या इनाम मिला

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (मैन ऑफ द मैच)
सांसद मनोज तिवारी (बेस्ट बेस्टमैन)
सेना टीम के एडीसीपी मनीष कुमार सोनकर (बेस्ट बॉलर)
उन्नाव डीएम गौरांग राठी (बेस्ट ऑलराउंडर)

Related Articles

Back to top button