NEWSUttar Pradesh

‘योगी आम’ देख मुस्कुराए CM योगी, लखनऊ में आम महोत्सव की रंगारंग शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एस.सी. शुक्ला के नवाचारों की सराहना करते हुए उनके आम अनुसंधान को प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया। एस.सी शुक्ला कई अनूठी प्रजातियों की खोज कर चुके हैं। उन्हें विशेष नाम भी प्रदान किए हैं।

अनुराधा सिंह

लखनऊ। लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव’ की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। राजधानी के अवध शिल्पग्राम में आयोजित इस उत्सव में करीब 800 किस्मों के आमों की प्रदर्शनी देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा पल तब आया जब मुख्यमंत्री के हाथ में ‘योगी आम’ आया — उस पर लिखा नाम देखकर वे मुस्कुरा उठे और आम को हाथ में लेकर फोटो भी खिंचवाई।

इस महोत्सव में नेशनल अवॉर्ड विजेता एस.सी. शुक्ला और उनकी पत्नी उमा शुक्ला ने भी शिरकत की। उन्होंने मुख्यमंत्री को विभिन्न रंगों और स्वादों से युक्त विशेष किस्मों के आम भेंट कर उनका अभिनंदन किया। शुक्ला ने जिन अनूठी प्रजातियों का विकास किया है, उनमें ‘योगीराज’, ‘गजानन’, ‘भृगु’, ‘नारद’, ‘अंगूर दाना’ और ‘मोती दाना’ जैसे नाम शामिल हैं।

सीएम योगी ने प्रदर्शनी में पहुंचकर किसानों से आमों की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली और प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी किया। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में उगाए गए आमों की पहली खेप को लंदन और दुबई के लिए निर्यात करने की प्रक्रिया का शुभारंभ भी किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस साल आम महोत्सव में पिछले वर्ष की तुलना में 7% अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। वर्ष 2025 के इस आयोजन में 1449 प्रतिभागियों द्वारा 2853 नमूनों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान 58 वर्गों की सात श्रेणियों में आमों की गुणवत्ता, रंग और सुगंध के आधार पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। महोत्सव में आम खाने की प्रतियोगिता जैसी रोचक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिसमें लोग स्वाद के साथ रोमांच का भी अनुभव कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button