NEWS

शिक्षा और समाज में योगदान के लिए डॉ. सिधांशु राय को ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’

  • दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। सीएसजेएम विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिधांशु राय को शिक्षा में नवाचार और समाज को नई दिशा देने के लिए वर्ल्डएडेक्स कॉरपोरेट संस्था की ओर से ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के सीईओ आशीष गुप्ता और निदेशक अंकित श्रीवास्तव ने प्रदान किया।

डॉ. राय वर्तमान में विश्वविद्यालय के निदेशक, एलुमनाई एवं इनोवेशन फाउंडेशन के रूप में कार्यरत हैं और लगातार शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही, वे सामाजिक कार्यों को नए विजन और रणनीति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। उनका मानना है कि सभी संस्थान मिलकर एक साझा प्लेटफॉर्म पर सामाजिक कार्य करें, ताकि सकारात्मक बदलाव तेजी से संभव हो सके।

डॉ. राय का फोकस हैप्पीनेस और ह्यूमन वैल्यूज जैसे विषयों पर है। वे मानते हैं कि शिक्षा में मानवीय गुणों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि समाज में वास्तविक परिवर्तन लाया जा सके।

Related Articles

Back to top button