अखिलेश यादव धौलपुर आर्मी स्कूल रीयूनियन में शामिल, कहा– ‘दोस्ती और संघर्ष की सीख हमेशा साथ’

- मनीष यादव
आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को होटल आईटीसी मुगल में आयोजित धौलपुर आर्मी स्कूल की रीयूनियन पार्टी ‘जार्जियन’ में शामिल हुए।
मंच से संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि धौलपुर आर्मी स्कूल ने जीवन की कठिन परिस्थितियों से जूझने और हर चुनौती का सामना करने का हौसला दिया। उन्होंने कहा, “शायद किसी अन्य स्कूल में हमारे किरदार का इतना अच्छा विकास संभव नहीं होता। आर्मी स्कूल ने हमें दोस्ती निभाना और संघर्ष करना सिखाया।”
उन्होंने स्कूल के दिनों की यादें ताज़ा करते हुए कहा कि अलग-अलग प्रोफेशन में होने के बावजूद इमोशन ही उन्हें आज फिर से जार्जियन के बीच खींच लाया। अखिलेश यादव ने कहा कि कई मौकों पर उन्हें यह बताने का अवसर मिला कि वे धौलपुर आर्मी स्कूल से पढ़े हैं। जब उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अब वे जिस फील्ड में आ गए हैं वह अलग है, तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, लेकिन होटल में प्रवेश नहीं मिला
रीयूनियन से इतर सपा कार्यकर्ताओं ने आगरा में उनके स्वागत की पूरी तैयारी की थी। ताजनगरी फेज-2 स्थित पार्टी कार्यालय पर गहमागहमी रही, हालांकि अखिलेश वहां नहीं गए।
वापसी के दौरान उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन पर अपनी गाड़ी रुकवाई, जहां निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, संतोष पाल, पवन प्रजापति और राहुल चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस बीच कई सपा कार्यकर्ता होटल भी पहुंचे, लेकिन उन्हें रीयूनियन कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिल सका।



