CM योगी ने 1510 अनुदेशकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- “ईमानदारी से प्रदेश को आगे बढ़ाएं”


मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। रोजगार मेलों के जरिए अब तक 1736 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 4.13 लाख से अधिक युवाओं को 2537 कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला है।
- अनुराधा सिंह
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में आयोजित समारोह में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कुछ अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र दिए, जबकि प्रदेश के सभी जिलों में सांसदों और विधायकों ने यह जिम्मेदारी निभाई।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को हमने बीमारू राज्य की छवि से निकालकर देश का “ग्रोथ इंजन” बनाया है। 2017 से पहले विकास योगदान में प्रदेश निचली पायदान पर था, लेकिन आज यह अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने नए अनुदेशकों से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहयोग करें।

व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह नियुक्ति न केवल युवाओं के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगी, बल्कि सरकार की पारदर्शी और योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया का उदाहरण भी है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया।
कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



