अब सिर्फ काबिलियत पर मिल रही सरकारी नौकरी, योगी सरकार ने दी 1,134 युवाओं को नियुक्ति

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा नवचयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियनों के नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया।
- सौरभ शुक्ला
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मिशन रोजगार के तहत स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों और 22 एक्सरे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कुछ चयनित अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपे।

नवचयनितों ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी पाने के लिए सिफारिश और रिश्वत का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब सिर्फ मेहनत और योग्यता ही सफलता का आधार है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया और ईमानदारी से जनसेवा करने का संकल्प लिया।

अभ्यर्थियों के अनुभव
- सीतापुर की पंखुड़ी गुप्ता, कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त, ने कहा कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया की वजह से मेहनती युवाओं को अवसर मिल रहा है।
- वैभव मिश्रा (सीतापुर) ने कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और यह कार्यक्रम इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
- श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि अब नौकरी सिर्फ काबिलियत के दम पर मिल रही है, रिश्वत या सिफारिश का दौर खत्म हो चुका है।
- अयोध्या के आदित्य पाठक ने कहा कि योगी सरकार रोजगार से लेकर सुरक्षा तक संवेदनशील है। महिलाओं को भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां दी गई हैं और वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार पारदर्शिता और निष्पक्षता की नीति पर काम कर रही है। युवाओं को बिना भेदभाव अवसर दिए जा रहे हैं और यही उत्तम प्रदेश की ओर बढ़ने का रास्ता है।



