NEWSUttar Pradesh

अंबेडकरनगर में लड़कियों के अपहरण से मचा हड़कंप, कांग्रेस विधायक का CM योगी को पत्र, SIT जांच की मांग

कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष की प्रमुख चेहरा आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

  • अमित कुमार

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में बीते एक माह के भीतर दर्जनों किशोरियों और नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है। इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। इस बीच कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष की प्रमुख चेहरा आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

विधायक की चिंता

आराधना मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि अंबेडकरनगर में लगातार अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं। पीड़ित परिवार भय और असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं। कई मामलों में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है, जबकि कई परिजन सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से शिकायत करने से बच रहे हैं।

56 मामलों में दर्ज हुई एफआईआर

कांग्रेस विधायक के अनुसार, जिले के अकबरपुर कोतवाली, मालीपुर, जलालपुर, अहिरौली, बसखारी और जैतपुर समेत 18 थानों में अब तक 56 अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकतर अपहृत लड़कियां अनुसूचित जाति और कमजोर तबके से आती हैं। वहीं, करीब डेढ़ दर्जन मामलों में न तो एफआईआर दर्ज हो सकी और न ही परिजनों ने लोकलाज के कारण शिकायत दर्ज कराई।

सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

विधायक ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाए, ताकि अपहरणकर्ताओं को जल्द पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है और यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं के चलते परिवारों में गहरी चिंता है। ग्रामीण क्षेत्रों में माता-पिता अब अपनी बेटियों को अकेले घर से बाहर भेजने से हिचकिचा रहे हैं। अपहरण की इन घटनाओं ने पूरे जिले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button