
- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में शुक्रवार, 12 सितम्बर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सिंहपुर कल्याणपुर में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर RSPL कंपनी की ओर से Pro-ease सेनेटरी नैपकिन का नि:शुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा अच्छे सेनेटरी पैड के उपयोग के महत्व को समझाना रहा। वक्ताओं ने कहा कि जब महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी स्वस्थ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

सत्र में मासिक धर्म कप के उपयोग के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी गई। बताया गया कि मासिक धर्म कप 10 वर्ष तक उपयोग किया जा सकता है, जबकि एक महिला अपने जीवनकाल में लगभग 7,000 से 75,000 तक सेनेटरी पैड का उपयोग करती है, जो पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। कप का प्रयोग न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में संस्था की सचिव अनुराधा सिंह, संयोजिका शुभम वर्मा, डॉक्टर वारशी सिंह, डॉक्टर अर्पणा कटियार, प्रधानाचार्या अर्चना सैनी, शिक्षिका विनीता, पारुल दीक्षित, शालिनी टंडन सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।



