NEWS

विकसित भारत 2047 संकल्प पर शिक्षा जगत के साथ विमर्श

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 संकल्प को लेकर प्रदेशभर में सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नवीन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार, रिटायर्ड आईएएस अवनीश अवस्थी ने शिक्षा जगत से जुड़े प्रबुद्धजनों के साथ विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक, बीएनएसडी इंटर कॉलेज कानपुर के प्रवक्ता डॉ. दिवाकर मिश्र ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्राइमरी स्कूलों से लेकर डिग्री कॉलेजों और तकनीकी महाविद्यालयों तक सेमिनार, संपर्क अभियान और चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

अवनीश अवस्थी ने उपस्थित शिक्षाविदों से सुझाव लेते हुए कहा कि शिक्षा जगत की सक्रिय भागीदारी इस संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Related Articles

Back to top button