NEWSUttar Pradesh

लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का 5वां स्थापना दिवस, CM योगी हुए शामिल

  • अनुराधा सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 5वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन किया तथा नवनिर्मित सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा-शिक्षा, रोगी सेवा, अनुसंधान और प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान आज प्रदेश के टॉप-3 चिकित्सा संस्थानों में शुमार है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि “हमारी दिशा सही है और हमारी लीडरशिप सही है।”

Related Articles

Back to top button