NEWSUttar Pradesh

सिख समाज की समस्याओं का होगा समाधान, अखिलेश यादव ने दिया भरोसा

  • शालिनी शर्मा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सिख समाज के प्रतिष्ठित संगठनों से मिले ज्ञापन को समाजवादी पार्टी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी समय में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तो सिख समाज की सभी समस्याओं और मांगों का पूरा समाधान किया जाएगा।

राज्य मुख्यालय लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की खुशहाली और खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याओं का निराकरण समाजवादी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में किसानों और आम जनता पर लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है, लेकिन समाजवादी सरकार बनने के बाद इसका अंत होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल ऊपर से चमकती दिखती है, लेकिन भीतर से पूरी तरह खोखली है। समाजवादी पार्टी जनता की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरते हुए किसानों, सिख समाज और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करेगी।

Related Articles

Back to top button