NEWSUttar Pradesh

पीआरएम स्कूल के ग्रेजुएशन डे समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान

  • दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। पीआरएम मेकअप स्कूल में ग्रेजुएशन डे का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

समारोह के दौरान स्कूल की संचालिका इंटरनेशनल मेकअप गुरु प्रीति रंजन मौजूद रहीं। विशेष अतिथि के रूप में भारती शर्मा, विकास सिंह, जीत प्रताप सिंह, आलोक मिश्रा और करिश्मा ठाकुर शामिल हुए। मंच का संचालन सोनल ने किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कंपटीशन में रूपाली गुप्ता ने प्रथम, अनुका गुप्ता ने द्वितीय और अनिकेत राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें भविष्य की नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित भी करता है।

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और आत्मविश्वास ही जीवन में सफलता की कुंजी है।

Related Articles

Back to top button