फर्जी जज बनकर करोड़ों की टप्पेबाज़ी करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार

- मनीष कुमार
कानपुर नगर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशन और सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने फर्जी जज बनकर लाखों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आयुष्मान शंकर उर्फ विष्णु कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 42 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी लखनऊ में भी फर्जीवाड़े के मामलों में जेल जा चुके हैं।
आयुष्मान शंकर ने लखनऊ केजीएमयू में तैनात एक महिला नर्सिंग ऑफिसर को झांसे में लेकर कानपुर बुलाया था। बड़े पैमाने पर लोन दिलाने का लालच देकर और रेव थ्री मॉल में फिल्म दिखाने के बाद आरोपी दंपत्ति ने लगभग 59.50 लाख रुपए की टप्पेबाज़ी की और फरार हो गए थे।
सूचना मिलने पर सेंट्रल जोन की सर्विलांस और स्वाट टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पवन कुमार, लवकुश मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, नवीन कुमार और राहुल अग्रहरि की अहम भूमिका रही।



