पूर्णिया में PM मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- “मोदी के लिए जनता ही परिवार

आरजेडी-कांग्रेस को है सिर्फ अपने परिवार की चिंता”
- संगम झा
पूर्णिया (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये दल केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं, जबकि उनकी सरकार का संकल्प है “सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास”।
प्रधानमंत्री ने कहा, “राजद और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता अपने परिवार की चिंता करना है। ये लोग आपके परिवार की कभी चिंता नहीं करेंगे। लेकिन मोदी के लिए आप सभी मोदी का परिवार हैं।”
सभा में प्रधानमंत्री ने आमजन को दिवाली और छठ जैसे त्योहारों से पहले बड़ी राहत देते हुए 22 सितंबर से जीएसटी में व्यापक कटौती की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, घी, खाद्य पदार्थ, बच्चों की स्टेशनरी, कपड़े और जूते अब सस्ते हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा, “मेरी माताओं और बहनों, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि रसोई का खर्च अब काफी कम होने वाला है। त्योहारों की खरीदारी अब और आसान होगी।”
उन्होंने बताया कि जीएसटी ढांचे को सरल करते हुए इसे मुख्य रूप से दो स्लैब—5% और 18%—में बांटा गया है, जबकि विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर 40% टैक्स का प्रावधान रहेगा। उनका कहना था कि यह कदम न केवल महंगाई कम करेगा, बल्कि उपभोग और आर्थिक विकास को भी गति देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बिहार दौरे पर करीब 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।



