झांसी में मंडी परिषद के उपनिदेशक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

- अमन कुमार
झांसी। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी परिषद के उपनिदेशक शिव कुमार राघव को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सेवानिवृत्त कर्मचारी बृज मोहन मिश्रा से वेतन संशोधन के लिए कुल 65 हजार रुपये की मांग की थी।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, जिसके बाद जाल बिछाकर उपनिदेशक को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सीपरी बाजार थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी का वेतन संशोधन कागजी कार्यवाही में अटका हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए उपनिदेशक ने घूस की मांग की।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रदेश के कई जिलों में एंटी करप्शन टीम लगातार छापेमारी कर रिश्वतखोर अधिकारियों को बेनकाब कर रही है।



