कानपुर देहात में शुरू हुआ ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान, बाइक सवारों को मिले हेलमेट


जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया गया, जहां पंपलेट बांटकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।
- विवेक कुमार
कानपुर देहात। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने नई पहल की है। जिलाधिकारी कपिल सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे के नेतृत्व में ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक सवारों को रोककर न सिर्फ यातायात नियमों की जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें मौके पर ही हेलमेट भी उपलब्ध कराए गए।
अकबरपुर ओवरब्रिज के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी राजेश पांडे, एआरटीओ प्रशांत तिवारी, आरटीओ प्रवर्तक सोमलता और एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया गया, जहां पंपलेट बांटकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

डीएम कपिल सिंह ने साफ कहा कि अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के ईंधन नहीं मिलेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझें। वहीं, एसपी श्रद्धा पांडे ने लोगों से नियमों का पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने की अपील की।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में लगातार चलाया जाएगा। यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस पहल का उद्देश्य सड़क हादसों और उनमें होने वाली जनहानि को कम करना है।



