NEWS

जन्मदिन की शुभकामनाओं पर PM मोदी का आभार, बोले- ‘विकसित भारत’ के लिए और अधिक ऊर्जा से करूंगा काम

  • नेहा पाठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह प्यार और विश्वास उन्हें और अधिक ऊर्जा व समर्पण के साथ ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “लोगों की असंख्य शुभकामनाएं और मुझ पर जताया गया भरोसा मुझे अपार शक्ति देता है। मैं इसे सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद मानता हूं, जो हम सब मिलकर एक बेहतर भारत बनाने के लिए कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में लोग सामाजिक सेवा की पहल कर रहे हैं और यही भारतीय समाज की अच्छाई को जीवित रखता है। यही सकारात्मकता और आशा हमें हर चुनौती पर विजय पाने का साहस देती है।

मोदी ने शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मैं और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लेता हूं, ताकि ‘विकसित भारत’ का हमारा सपना पूरा हो सके। यह स्नेह मेरे दिल को गहराई से छू गया है। मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश के नेताओं और दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की। प्रधानमंत्री का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर कस्बे में हुआ था।

Related Articles

Back to top button