NEWSUttar Pradesh

PM मोदी के जन्मदिवस पर कानपुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को 1 करोड़ के सहायक उपकरण वितरित

  • सोनम शर्मा

कानपुर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने कहा—
यह मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के बीच रहकर उन्हें सहायक उपकरण प्रदान करने का अवसर प्राप्त कर रहा हूँ। आज लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत के उपकरण भारत सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है।”

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं, जिनके कल्याण हेतु सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। वहीं विधायक महेश त्रिवेदी ने इस शिविर को समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक बड़ी पहल बताते हुए सभी को सेवा भाव से जुड़ने का आह्वान किया।

एलिमको के उप महाप्रबंधक शशि कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस विशेष शिविर में 1126 लाभार्थियों को 5000 से अधिक सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया प्रेरणादायक कदम बताया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, अनूप अवस्थी, डॉ. अनुपमा जैन, आकाश शुक्ला, जितेंद्र विश्वकर्मा सहित कई भाजपा नेता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों के इस संकल्प के साथ हुआ कि समाज के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सशक्तिकरण की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button