भगवान विश्वकर्मा जयंती पर झांसी में लाभार्थियों को मिला सम्मान

- पूजा परिहार
झांसी। भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी लखनऊ में विश्वकर्मा एक्सपो–2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में झांसी के विकास भवन सभागार में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़े प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। योजना का उद्देश्य परंपरागत शिल्पकारों एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें आधुनिक तकनीकी साधनों से सशक्त करना है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक कारीगर स्वरोजगार अपनाकर सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर लाभार्थियों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस योजना से उनके रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं।



