NEWSUttar Pradesh

हमीरपुर में वर्चुअल जुड़ाव के साथ ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ

  • अंकित बाजपेई

हमीरपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ और ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम से जिला चिकित्सालय परिसर, हमीरपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की।

इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देकर माताओं, बहनों और बच्चों तक इसके लाभ पहुंचाएंगे। साथ ही, स्वस्थ उत्तर प्रदेश के साथ विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का प्रण किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा पखवाड़ा” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भी किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य परीक्षण सेवाओं का लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button